एपिसोड की शुरुआत में अरमान-अभिरा की बातों को याद करेगा दूसरी तरफ अरमान और घरवाले मिलकर अभिरा का सारा समान जलाएंगे जहां अरमान को अक्षरा से किया वादा याद आता है वहीं अभिरा अरमान से बिताए हुए पलों को याद करेगी अभिरा की दोस्त उससे मिलने आएगी साथ ही उसे अपने घर में एक रूम रेंट पर देगी अरमान अभिरा को फोन करेगा वहीं अभिरा दादी सा की बातों को याद करेगी दूसरी तरफ स्वर्णा मनीष को कमरे से निकालने की कोशिश करेगी दूसरी तरफ अरमान अभिरा को फोन करके गुस्सा करेगा