एपीसोड की शुरुआत में दादी सा अभीरा को ताना मरती है जिसपर वो उन्हें करारा जवाब देती है

दादी सा अभीरा को बोलती है कि हमने तुम्हे उसी दिन खरीद लिया था जिस दिन तुमने हमारे कहने पर झूठी गवाही दी थी

वहीं अरमान अभीरा और दादी सा की सारी बातें सुन लेगा

जहां उसे पता चलता है की अभीरा ने दादी सा के कहने पर कोर्ट में झूठी गवाही दी थी

दूसरी तरफ काजल माधव के एक्सीडेंट के बारे में विद्या को बताने का सोचेगी

वहीं विद्या मनोज और मनीषा को संगीत में परफॉर्म करने के लिए बोलेगी

अरमान दादी सा की बातों को याद करेगा

दूसरी ओर अरमान अभीरा से सारे सवालों का जवाब पूछेगा

जिसपर अभीरा उसके सवालों का जवाब नहीं देगी

वहीं अरमान अभीरा को नौकरी से निकाल देगा