ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कुछ दिनों से अपनी स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में है

इस शो में अरमान और रूही का किरदार निभाने वाले शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को टर्मिनेट किया है

अब इन दोनों की जगह रोहित पुरोहित और गर्विता निभा रहे हैं

जहां शहजादा और प्रतीक्षा के बाहर होने की कई वजह सामने आ रही हैं

वहीं अब समृद्धि शुक्ला प्रतीक्षा और शहजादा को लेकर एक नई बात सामने आई हैं

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला का सेट पर बॉन्ड नहीं बन पा रहा था

ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी वजह प्रतीक्षा और शहजादा का रोमांस था

साथ ही अनिता राज के बर्थडे सेलिब्रेशन में दोनों को साथ देखा गया

बता दें शहजादा समृद्धि के साथ इंटरव्यू नहीं देते थे

हालांकि जब शहजादा और प्रतीक्षा ने साथ में इंटरव्यू देना शुरू किया इससे स्टोरी लाइन पर दिक्कत आने लगी