प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए पीएफ बहुत फायदे की चीज और सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा है



सरकार इस पर बढ़िया ब्याज भी देती है, जो बैंकों की तुलना में बेहतर होता है



पीएफ के पैसे धीरे-धीरे जमा होकर ठीक-ठाक फंड तैयार कर देते हैं



सबसे अच्छी बात है कि यह पेंशन के अलावा भी कई मौकों पर काम आता है



अगर आप घर बनाना या खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं



आपके पास पहले से घर है और आप उसे रेनोवेट कराना चाहते हैं, तो यहां भी पीएफ काम आ जाता है



अगर कोई मेडिकल जरूरत आ जाए तो ऐसी स्थिति में इलाज के लिए पीएफ से काम किया जा सकता है



अपनी या बाल-बच्चों की शादी अथवा उनकी पढ़ाई के लिए भी पीएफ के पैसे निकाले जा सकते हैं



अगर किसी कारण से आपकी नौकरी चली जाती है, तो इस मामले में भी पीएफ आपकी सारी टेंशन को दूर कर सकता है