करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. EPFO ने पीएफ का ब्याज बढ़ा दिया है.



अब कर्मचारियों को ईपीएफ अकाउंट के तहत ब्याज पहले से ज्यादा दिया जाएगा.



कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का ब्याज पहले 8.10 फीसदी सालाना था.



लेकिन ईपीएफओ ने इसे बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को लाभ होगा.



कर्मचारी भविष्य निधि संकठन ने वित्त वर्ष 2022-23 यानी मौजूदा फाइनेशियल ईयर के लिए ब्याज बढ़ाया है.



ईपीएफओ अकाउंट होल्डरों को इस वित्त वर्ष 8.15 फीसदी के हिसाब से ही पैसे मिलेंगे.



देश के 6 करोड़ कर्मचारियों को पीएफ खाते के तहत ज्यादा पैसा मिलेगा.



इससे पहले ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था.



कटौती से ईपीएफ का ब्याज चार दशक के नीचले स्तर पर पहुंच चुका था.



पहले ये ब्याज 8.5 फीसदी के हिसाब से दिया जाता था, जिसमें 0.4 फीसदी की कटौती की गई थी.