एरिका फर्नांडिस एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं उन्होंने टेलीविजन के साथ साथ फिल्म वेब सीरिज और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है साल 2013 में तमिल फिल्म ऐन्थु ऐन्थु ऐन्थु से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था साल 2016 में छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से टीवी में डेब्यू किया था उनका जन्म 7 मई 1993 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था एरिका फर्नांडिस की नेट वर्थ 33 करोड़ रुपए है वो एक एपिसोड की फीस 60 हजार रुपए चार्ज करती हैं उनकी मंथली इनकम 20 लाख रुपए है एक्ट्रेस एरिका के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एमजी हेक्टर जैसी महंगी कारें भी हैं एरिका का मुंबई में एक आलीशान घर है और दुबई में भी एक लग्जरी हाउस है