एरिका फर्नांडिस ने बताया था कि पतले होने की वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा एरिका ने कहा वो पतली हैं इसलिए उन्हें एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया एरिका कहती हैं इस दुनिया में फैट शेमिंग और थिन शेमिंग दोनों होती है एरिका के अनुसार इन चीजों का सामना मजबूती से करना चाहिए एरिका की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब उनका वजन बिल्कुल नहीं बढ़ता था एरिका ने करियर में बॉडी शेप की वजह से कई बार काम खोया है एरिका को कई लोग कहते हैं बहुत ज्यादा पतली हो तुम, अपने हाथ और पैर क्यों नहीं देखती एरिका को बहुत लोग कहते हैं कि क्यों नहीं खाती हो तुम और ज्यादा? एरिका बॉडी शेमिंग करने वालों को कहती हैं पहले खुद को शीशे में देखो आप दूसरों को ताने तभी मारते हैं ,जब आप खुद से खुश नहीं होते हैं