ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर 1981 में मुंबई में हुआ था साल 2002 में ईशा देओल ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी 2012 में एक्ट्रेस ने अपने बचपन के प्यार से शादी की और फिल्मों में उसके बाद नजर नहीं आईं ईशा और भरत बचपन के दोस्त थे, 13 साल की उम्र में ही ईशा पर भरत दिल हार बैठे थे इंटर स्कूल कंपीटिशन के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुआ करती थी एक बार भरत ने ईशा का हाथ पकड़ने की कोशिश कि गुस्से में एक्ट्रेस ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था दोनों का रिश्ता इस दौरान बिगड़ गया था और दोनों ने एक दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया था सालों तक बात न होने के बाद भी भरत के दिल में ईशा के लिए प्यार कम नहीं हुआ ईशा के बहन के दोस्त भी थे भरत, करीब 10 साल बाद नायगारा फॉल्स में दोनों की मुलाकात हुई ईशा को भरत ने वहीं प्रपोज किया और एक्ट्रेस ने एक्सेप्ट कर लिया, साल 2012 में इस कपल ने फेरे ले लिए