ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी के लिए काम मांगा है उन्होंने बताया वो काफी समय से मां को फिल्मों में वापसी के लिए बोल रहीं हैं ईशा ने कहा मां भी चाहती हैं वापसी करना लेकिन वो अच्छे रोल चाहती हैं एक्ट्रेस ने कहा मेरी मां के लिए अच्छे प्रोजेक्ट हैं तो जरुर बताएं बीते दिनों न्यूज एजेंसी से बातचीत में हेमा ने भी कमबैक की इच्छा जताई हांलाकि हेमा ने मेकर्स के सामने शर्त भी रखी एक्ट्रेस ने कहा मुझे अच्छे रोल और अच्छी स्क्रिप्ट चाहिए हेमा किसिंग सीन्स के लिए भी तैयार हैं देखते हैं हेमा मालिनी की अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश कब खत्म होती है फैंस हेमा को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं