ईशा देओल और भरत तख्तानी तलाक ले रहे हैं delhi times से बातचीत के दौरान उन्होंने तलाक की खबरों को कंफर्म किया ईशा और भरत ने 29 जून 2012 को शादी की थी और लगभग 12 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है ईशा और भरत ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि दोनों ने साथ में ये फैसला लिया है और दोनों के बीच तलाक के बाद भी कोई मन मुटाव नहीं रहेगा उन्होंने ये भी कहा है कि तलाक के बाद भी उनके बच्चे उनकी प्रायोरिटी रहेंगे पिछले काफी टाइम से भरत और ईशा के अलग होने की खबरे आ रही थीं दोनों को काफी टाइम से एक साथ भी नहीं देखा गया था रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते ये हुआ है