ईशा देओल और भरत तख्तानी अलग हो रहे हैं दोनों ने आज ही जॉइंट स्टेटमेंट दे कर ये बात बताई ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी 29 जून 2012 में हुई थी दोनों एक दूसरे से इंटर स्कूल कंपटीशन के दौरान मिले थे भरत को ईशा पहली ही नजर में अच्छी लगी थीं और ईशा ने भी भरत को टिशू पेपर पर अपना नंबर लिख कर दिया बाद में एक छोटी नोज-झोक के चलते दोनों ने बात करना बंद कर दिया लेकिन ईशा की बड़ी बहन अहाना ने दोनों को अमेरिका में दोबारा मिलवाया जहां दोबारा दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया बाद में पेरेंट्स की रजामंदी से दोनों ने शादी भी कर ली