Esha Gupta खूबसूरत अंदाज़ से फैन्स के दिलों पर चलाती हैं छुरियां ईशा गुप्ता ग्लैमरस अवतार के कारण सुर्खियां बटोरती हैं ईशा सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक फोटो पोस्ट करती हैं ईशा अपने खूबसूरत अंदाज़ से फैन्स के दिलों पर छुरियां चलाती हैं ईशा के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 5.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं 35 साल की ईशा ने अब तक शादी नहीं की है ईशा स्पेनिश बिजनेसमैन मैन्युअल कंपोस को डेट कर रही हैं ईशा ने जन्नत 2, राज 3D, हमशक्ल्स, रुस्तम, चक्रव्यूह, टोटल धमाल, बादशाहो में काम किया है ईशा ने 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल जीता था ईशा ने 2012 में फिल्म जन्नत 2 से डेब्यू किया था ईशा पिछले दिनों वेबसीरीज नकाब में दिखाई दी थीं ईशा को फिल्म 'चक्रव्यूह' में अपने किरदार के लिए काफी सराहा गया था