ईशा गुप्ता के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि एकबार उनकी जान जाने से बची थी ईशा ने इंटरव्यू में बताया था कि वो 5 साल की थीं तो एक रिश्तेदार के घर गई थीं वहां एक्ट्रेस ने पूरी एक बोतल मिर्गी की गोलियां निगल ली थीं ईशा इस दौरान काफी बीमार हो गई थीं और जैसे-तैसे मरने से बची थीं मॉडलिंग की क्षेत्र में ईशा गुप्ता बड़ा नाम हैं ईशा गुप्ता ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग भी ली है उसके बाद ईशा ने एक्टिंग को ही अपना प्रोफेशन बनाना ठीक समझा ईशा गुप्ता काफी फिटनेस फ्रिक भी हैं 2007 में ईशा ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था इस कॉम्पिटिशन में ईशा तीसरे नंबर पर रहीं