इटली में कितनी हैं मस्जिदें? इटली की कुल आबादी तकरीबन 6 करोड़ 2 लाख 22 हजार 500 है यहां 83 प्रतिशत लोग ईसाई धर्म को मानते हैं इटली में 5 करोड़ 4 लाख 38 हजार 200 ईसाई रहते हैं मुस्लिम धर्म की बात करें तो इटली में मुस्लिम आबादी 3.7 फीसदी है 2021 की CESNUR की स्टडी कहती है कि इटली में 1.67 मिलियन लोग विदेशी मुस्लिम हैं प्यू रिसर्च के अनुसार, 2016 के आंकड़ों की बात करें तो यहां 28 लाख 70 हजार मुस्लिम हैं इतनी ज्यादा मुस्लिम आबादी होने के बाद भी इटली में केवल आठ मस्जिदें हैं इटली के मुसलमानों के पास 800 से ज्यादा इस्लामिक कल्चरल सेंटर हैं जहां लोग प्रार्थना हैं 10 जुन 1946 को इटली एक लोकतंत्र देश के रुप में स्थापित किया गया