भारत में अपनी सेफ्टी के लिए बंदूक रख सकते हैं इसके लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी बिना लाइसेंस के बंदूक चलाना गैरकानूनी माना जाता है भारत में Ashani MK सीरीज की बंदूकें हर व्यक्ति रख सकता है इन बंदूकों की रेंज 15 से 18 मीटर की होती हैं ये सभी पिस्टल 0.32 बोर की बंदूकें हैं इस बंदूक को इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ही बनाती है इनका बैरल लेंथ 91.44mm है इनती तीन किस्में हैं जिनमें 8,10 और 12 राउंड कैपेसिटी वाली मैग्जीन मिलती है इन तीनों बंदूकों की कीमत 1 लाख से लेकर 1.5 लाख के बीच है