2 मिनट में चली गई इस कंपनी में सबकी नौकरी



केवल 2 मिनट की Google Meet कॉल और 200 लोगों की नौकरी चली गई



US की एक स्टार्टअप कंपनी ने दो मिनट की Google Meet Call के दौरान 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया



इस कंपनी का नाम फ्रंटडेस्क है, जो 2017 में स्थापित हुई थी



इस तरह फ्रंटडेस्क साल 2024 में छंटनी करने वाली पहली स्टार्टअप कंपनी बन गई है



इसी स्टार्टअप ने पूरे अमेरिका में 1,000 से ज्यादा फर्निश्ड अपार्टमेंट का प्रबंधन किया है



फ्रंटडेस्क ने जेटब्लू वेंचर्स, वेरिटास इन्वेस्टमेंट्स और सैंड हिल एंजेल्स जैसे निवेशकों से लगभग 26 मिलियन डॉलर जुटाए थे



दुनिया भर के स्टार्टअप्स सहित टेक कंपनियों ने पिछले दो सालों में 425,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला है



वहीं भारत में 36,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है



2023 में वैश्विक प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप में लगभग 2.6 लाख कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया है