भारत में 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं भारत निर्वाचन आयोग (ECI) चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करता है हर राज्य के चुनाव में हजारों पोलिंग बूथ बने होते हैं इन पोलिंग बूथों पर ईवीएम पहुंचाई जाती है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) मतों को दर्ज करने का एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है 1982 में ईवीएम का पहली बार इस्तेमाल हुआ क्या आप जानते हैं कि एक ईवीएम की लागत कितनी आती है? एम2 ईवीएम (2006-10 के बीच निर्मित) की लागत 8670 रुपये प्रति ईवीएम थी एम3 ईवीएम की लागत करीब 17,000 रुपये प्रति यूनिट है