राम चरन कारों के बेहद शौकीन हैं, उनके पास रॉल्स रॉयस फैंटम कार है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है



राम चरन के कलेक्शन में एस्टन मार्टिन वी8 विंटेज कार भी है, इसकी कीमत करीब 3.1 करोड़ रुपये है



राम चरन की कारों के बेड़े में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार ने भी जगह बना रखी है, जिसकी कीमत करीब 2.11 करोड़ है



राम चरन घड़ियों के बेहद शौकीन हैं, उनके पास रिचर्ड मिले वॉच है, जो 3.91 करोड़ की है



आपको यह जानकर हैरानी होगी कि साउथ के इस दिग्गज अभिनेता के पास करीब 30 घड़ियों का कलेक्शन है



राम चरन को घोड़ों से बेहद लगाव है, ऐसे में उन्होंने पोलो राइडिंग क्लब में 20 करोड़ रुपये निवेश किए हैं



राम चरन ट्रूजेट एयरलाइंस के वर्तमान चेयरमैन हैं, जिसमें उन्होंने 127 करोड़ रुपये निवेश किए हैं



राम चरन की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं, अपोलो हॉस्पिटल में भी उनकी हिस्सेदारी की खबरें हैं



राम चरन का अपना प्रॉडक्शन हाउस है, जिसका नाम कोनिडेला प्रॉडक्शन कंपनी है



राम चरन पिता चिरंजीवी, मां सुरेखा और पत्नी उपासना के साथ जुबली हिल्स इलाके में आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 30 करोड़ है