ज्यादा समय तक फोन पर देखने से कई बार आंखों में पानी की समस्या होने लगती है. ऐसे में कई बार आंखें लाल हो जाती हैं. आंखों में धूल, कोई केमिकल चले जाना या आंखों से जुड़ी बीमारी हो सकती हैं. कई बार आंखों में सूखापन होने की वजह से पानी आने लगता है. आंख से पानी आने की वजह इंफेक्शन, बैक्टीरिया या वायरस का संक्रमण हो सकता है. कई बार एलर्जी होने पर भी आंखों में पानी आने लगता है. कुछ लोगों की पलकें तिरछी हो जाती हैं, ऐसे में आंखों में आंसू बनते रहते हैं. कई बार आंख में धूल, मिट्टी या गंदगी घुसने की वजह से आईबॉल में खरोंच आ जाती है. कुछ लोगों को पलकों में सूजन की समस्या होने लगती है. इस तरह की समस्या को इग्नोर ना करें और अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें.