ज्यादा कंप्यूटर और मोबाइल पर आंखें गड़ाए रखने के कारण भी आंखों में दर्द होने लगता है. कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से आप आंखों का ध्यान रख सकते हैं. खीरा आंखों की जलन की समस्या से छुटकारा दिलाने में लाभदायक है. खीरा की तासीर काफी ठंडी होती है. इसके टुकड़े को आंखों पर लगाने से आंखों की जलन में राहत मिलती है. आलू की स्लाइस या फिर इसके रस को आंख पर लगाने से जलन और दर्द में राहत मिल सकती है. गुलाब जल की एक-दो बूंदें आंखों में डालने से जलन-दर्द में तुरंत राहत मिल सकती है. आंखों में जलन होने पर शहद का एक बूंद आंखों में डालें. यह आंख के दर्द में राहत देगा. ग्रीन टी-बैग्स को फ्रिज में ठंडा करने के बाद अपनी आंखों पर रखें. इससे आंखों की जलन की समस्या में राहत मिलेगी. पानी में तुलसी की पत्तियों को 8-9 घंटे भिगो दें. इसके बाद इस पानी से आंखों को साफ करें. आंखों के दर्द से निजात मिलेगा. ठंडे दूध से रोजाना आंखों पर मसाज करने से दर्द में राहत मिलती है.