चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए कई लड़कियां रेजर का यूज करती हैं लेकिन रेजर का इस्तेमाल चेहरे पर करना सही है या गलत, चलिए जानते हैं बाल हटाने के बाकी सभी तरीकों में शेविंग सबसे आसान होता है इसमें कोई सच्चाई नहीं है कि शेव करने के बाद चेहरे के बाल मोटे हो जाते हैं ये अनचाहे बालों को हटाने का सबसे सस्ता तरीका है ये एक्सफोलिशन की तरह काम करता है ध्यान रखें कि बालों की उल्टी दिशा में रेजर नहीं चलाना चाहिए आप अपर लिप्स, ठोड़ी पर रेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं ऐसा बिलकुल न सोचें कि रेजर या शेविंग स्किन के लिए खराब होती है ध्यान रखें कि रेजर का रोजाना इस्तेमाल करने से बचें