भारत में रेल का सफर यातायात के साधन के तौर पर अहम स्थान रखता है

इसमें रोजाना लाखों लोग सस्ती टिकट होने के कारण सफर करते हैं

अगर आप पैसा खर्च कर सकते हैं तो काफी अधिक सुविधा भी मिल जाती है

आइए जानते हैं कि भारतीय रेल के AC कोच में किस तरह की सुविधा मिलती है

ट्रेनों में लगने वाले एसी कोच चार तरह के होते हैं

इनमें 1st AC, 2nd AC और 3rd AC शामिल हैं

लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रथम श्रेणी (1A) कोच लगाए जाते हैं

फर्स्ट AC में दो तरह की सीटिंग अरेजमेंट होती है

इनमें दरवाजे भी लगे होते हैं, साथ ही डस्टबिन की सुविधा भी रहती है

सेकंड AC में दरवाजों की जगह पर्दे लगे होते हैं

वहीं, थर्ड AC की टिकट काफी सस्ती होती है, इसमें सुविधा भी कम मिलती है.