नर्मदा नदी भारत की प्राचीन नदियों में से एक है यह नदी एमपी और गुजरात की लाइफ लाइन है मान्यता है कि नर्मदा के पानी का राजा मगरमच्छ है मां नर्मदा उस पर सवार होकर ही यात्रा करती हैं नर्मदा घाटी में डायनासोर के अंडे भी पाए जा चुके हैं इस नदी के तट पर कई आश्रम बसे हैं इसे लेकर पुरातत्व विभाग ने कई दावे किए हैं इस नदी के तट पर पुरानी सभ्याताओं के अवशेष पाए गए हैं पहाड़ी नदी होने के कारण कई जगहों पर धारा ऊंचाई से गिरती है धायड़ी कुंड नर्मदा का सबसे बड़ा वाटरफॉल है