दुनिया में बहुत सारे जहरीले जानवर है

क्या अपने विष खोपड़ा जानवर का नाम सुना है

अक्सर लोग विष खोपड़ा को जहरीला जानवर बताते हैं

वैसे आपको बता दें कि मॉनीटर लीजार्ड को विषखोपड़ा नाम से जाना जाता है

जिसे गोह, गोयरा, मगरगोह स्थानीय भाषा में अद्रोली, बीतनुआ भी कहते हैं

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जहरीला नहीं होता है

कई एक्सपर्ट विष खोपड़ा को मगरगोह का बच्चा मानते हैं

हालांकि, ये पूरी तरह से विषहीन भी नहीं होता है

भारत में इन गोहों को पालने की भी परम्परा रही है

इनके पंजों की पकड़ बड़ी मजबूत होती है