कहा जाता है कि भारत के इस झील में परियां नहाने आती हैं यह झील भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है नैनीताल के पास स्थित चाफी गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर है यह उत्तराखंड का सबसे रहस्यमयी झील है वैसे तो उत्तराखंड में कई रहस्यमय जगहें हैं कहा जाता है कि पूर्णिमा की रात परियां यहां नहाने आती हैं इसलिए इस झील में स्थानीय लोग नहाने से परहेज करते हैं झील के आसपास कुछ काली चट्टानें हैं जो शिलाजीत युक्त चट्टान हैं यह चट्टानें औषधी तत्वों से भरपूर होते हैं