फलक नाज और दीपिका कक्कड़ की दोस्ती के बारे में कौन नहीं जानता है दीपिका के संग फलक ने ससुराल सिमर का शो में काम किया था दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग थी, लोग इनकी दोस्ती का मिसाल देते थे अब ऐसा लगता है कि इन दोनों की दोस्ती को किसी की नजर लग गई लाइफ में ऐसा वक्त आता है जब पुरानी से पुरानी दोस्ती टूट जाती है लाइफ में ऐसा वक्त आता है जब इंसान की प्रॉयॉरिटी बदल जाती है फलक ने कहा कि इस केस में मैं दूसरा ऑप्शन नहीं बन सकती फलक ने कहा कि मुश्किल दौर में जिसने मेरा साथ नहीं दिया, उससे कोई रिश्ता नहीं रखना फलक ने कहा कि रातोंरात रिश्ता खत्म नहीं हुआ धीरे-धीरे दूरियां आ गईं और उनकी साइड से प्रायॉरिटी बदली