यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल ने पैदा होते ही खोए अपने जुड़वां बच्चे? स्लाइड्स के जरिए जानें सच्चाई पायल और कृतिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काफी गुस्सा जाहिर किया है दरअसल पायल मलिक की डिलीवरी को लेकर सोशल मीडिया पर फेक खबरें फैलाई जा रही हैं फेक न्यूज ये है कि कई जगह ये बताया जा रहा है कि पायल ने पैदा होते ही अपने बच्चों को खो दिया जब पायल और कृतिका की नजरों में ऐसी खबरें आईं तो वो काफी परेशान हो गईं पायल ने रिएक्ट करते हुए कहा कि कोई बहुत गलत खबर फैला रहा है और मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है पायल ने कहा कि जिन बच्चों ने जन्म भी नहीं लिया लोग उसे अभी से ही मार रहे हैं पायल आगे कहते हुए दिखीं कि चंद पैसों के लिए किसी को भी मार सकते हैं ऐसे लोग कृतिका ने कहा कि जब उन्होंने ऐसी खबरें देखीं तो पायल को नहीं बताया कृतिका ने इस न्यूज को चाइल्ड अब्यूज बताकर रिपोर्ट भी किया