सावजी ढोलकिया का नाम जब भी आता है

सावजी ढोलकिया का नाम जब भी आता है दिमाग में महंगी और लग्जरी गिफ्ट आने लगती हैं

ABP Live
सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों  को कभी कार तो कभी फ्लैट

सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को कभी कार तो कभी फ्लैट कभी महंगी ज्वैलरी तो कभी करोड़ों की एफडी गिफ्ट में देते हैं

ABP Live
सावजी ढोलकिया ने साल 2014 में दिवाली गिफ्ट पर अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे
ABP Live
Image Source: @savjidholakia

सावजी ढोलकिया ने साल 2014 में दिवाली गिफ्ट पर अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे

साल 2016 में दिवाली पर कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1260 कारें गिफ्ट की थीं
Image Source: @savjidholakia

साल 2016 में दिवाली पर कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1260 कारें गिफ्ट की थीं

साल 2018 में उन्होंने मर्सिडीज बेंज गिफ्ट की थी जिन कर्मचारियों ने कंपनी में 25 साल पूरे किए थे उन्हें लग्जरी गाड़ियां गिफ्ट में दिया था

ABP Live
Image Source: @savjidholakia

हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक सावजी ढोलकिया की कंपनी में 5000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं

Image Source: @savjidholakia

बचपन में गरीबी देखने वाले ढोलकिया ने संघर्ष के दम पर सफलता हासिल की है

सावजी ढोलकिया 13 साल की उम्र से ही काम कर रहे हैं 10 साल तक हीरों को तराशने का काम किया है

ABP Live
Image Source: @savjidholakia

इसके बाद अपनी कंपनी खड़ी कर दी और आज ये देश-दुनिया में पहचान बना चुकी है

साल 1991 में उन्होंने हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स की नींव रखी 2014 तक कंपनी का टर्नओवर चार अरब रुपये तक पहुंच गया

ABP Live