झलक दिखला जा फेम मुक्ति मोहन ने एनिमल एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है अब इन दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई है डांस इंडिया डांस से फेमस हुई शक्ति मोहन की बहन है मुक्ति मोहन अपनी बहन की शादी पर शक्ति मोहन की आंखें नम थी शक्ति ने अपनी बहन और एक्टर कुणाल ठाकुर को शादी की बधाई के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा तस्वीरें शेयर करते हुए शक्ति लिखी हैं कि मेरा छोटी गोलू अब शादीशुदा है ऐसा लगता है जैसे मेरे दिल का एक टुकड़ा तुम्हारे साथ चला गया इसके बाद वो लिखती हैं मैं आपके और कुणाल ठाकुर के लिए बहुत खुश हूं मेरी साथी को उसका आदर्श साथी ढूंढने के लिए बधाई आगे शक्ति लिखती है कि आपका जीवन खुशियों और आनंद से समृद्ध हो मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी तस्वीरों में शक्ति मोहन अपनी बहन की शादी को खूब एन्जॉय करती नजर आईं इस पोस्ट पर फैंस ने भी भरपूर प्यार लुटाया