इंडिया टीम के कई क्रिकेटर्स फिल्मों में भी काम कर चुके हैं मैदान के साथ उन्होंने एक्टिंग पिच पर भी अपना जलवा दिखाया है ऑलराउंडर हरभजन सिंह फिल्म मुझसे शादी करोगी और फ्रेंडशिप में नजर आए थे क्रिकेटर इरफान पठान तमिल फिल्म कोबरा में काम कर चुके हैं कपिल देव इकबाल, स्टम्प्ड और मुझसे शादी करोगी में दिखाई दिए थे इन फिल्मों में उन्होंने कैमियो रोल किया था फिल्म डबल XL में शिखर धवन, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ नजर आए थे क्रिकेटर अजय जड़ेजा साल 2003 में फिल्म खेल में नजर आए थे स्पिनर अनिल कुंबले फिल्म मीराबाई नॉटआउट में दिखाई दिए थे मालामाल फिल्म में सुनील गावस्कर बड़े पर्दे पर नजर आए थे