होली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुकी है. दूर-दूर से लोग होली खेलने भारत आ रहे हैं बृज क्षेत्र की होली सबसे ज्यादा मशहूर और खास होती है. इन जगहों पर भी होली का काफी क्रेज है सबसे ज्यादा मशहूर है मथुरा, वंदावन, बरसाना, गोकुल की लठमार, लड्डू, फूल, कीचड, रंगों की होली राधा की नगरी बरसाना में महिलाएं लट्ठ यानी डंडों से लडकों को खेल-खेल में मारती हैं और रंग लगाती हैं ये नारी सशक्तिकरण-आत्मबल का प्रतीक है. भगवान श्रीकृष्ण महिलाओं की रक्षा के लिए हमेशा उपस्थित रहे कान्हा की नगरी वृंदावन में लड्डूमार होली मनाई जाती है. भोग के लड्डू भक्तों पर बरसाए जाते हैं कर्नाटक के हंपी में रंग खेलते हुए 2 दिन तक ढोल नगाड़ों की थाप के साथ जुलूस निकालते हैं केरल में होली को मंजुल कुली और उक्कुली नमा दिया हुआ है, जिसे काफी धूमधाम से मनाते हैं असम में भी पहले दिन होलिका दहन और फिर रंगों की होली मनाते हैं, जिसे इसे डोल जात्रा कहते हैं इन दिन सभी लोग अपने मनमुटाव भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं