पटना का प्राचीन महावीर मंदिर की श्रद्धालुओं में विशेष श्रद्धा है देश के प्राचीन मंदिरों में से एक है पटना का महावीर मंदिर कहा जाता है कि इसे 80 के दशक में नया रंग-रूप दिया गया था ये मंदिर अति प्राचीन माना जाता है मंदिर की बनावट और चकाचौंध भक्तों को यहां आने पर मजबूर कर देती है यहां हर दिन बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना लगा रहता है सिर्फ पटना ही नहीं, देश के कोने कोने से लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं साल 1730 में स्वामी बालानंद ने पटना जंक्शन के पास महावीर मंदिर की स्थापना की थी. अभी जो मंदिर है, उसका स्वरूप 1983-1985 के बीच आया इस मंदिर की खास बात है कि यहां बजरंग बली की युग्म मूर्तियां यानि दो मूर्तियां एक साथ हैं.