कृष्ण भक्तों के लिए वृंदावन जाना किसी सपने से कम नहीं होता है उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित है वृंदावन शहर यहां पर भक्त दूर-दूर से बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए आते हैं वृंदावन को श्री कृष्ण भगवान के बाल लीलाओं का स्थान माना जाता है आपके यहां पर श्री कृष्ण और राधा रानी के कई अलग-अगल मंदिर देखने को मिल जाएंगे अगर आप वृन्दावन जा रहे हैं, तो इन मंदिरों को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर लें प्रेम मंदिर इस्कॉन वृंदावन मंदिर राधा रमण मंदिर श्री रंगनाथ मंदिर