उर्फी जावेद और पारस कलनावत टीवी के चर्चित कपल में से एक थे
दोनों ने कई सालों तक डेट करने के बाद ब्रेकअप कर लिया
सारा खान और अली मर्चेंट ने टीवी शो बिग बॉस में शादी रचाई थी
लेकिन शो खत्म होने के बाद सारा और अली एक दूसरे से अलग हो गए थे
टीवी का सबसे हॉट कपल आमिर और संजीदा शेख को माना जाता था
उनकी शादी की भी खूब चर्चा हुई थी लेकिन कुछ टाइम बाद दोनों अलग हो गए
जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर भी टीवी के पावर कपल में से एक थे
लेकिन इनके ब्रेकअप ने सभी को हैरान कर दिया था
टीवी के चर्चित कपल में ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी का भी नाम शामिल है
लेकिन दोनों के अचानक ब्रेक अप से सब हैरान हो गए थे