सलमान खान की फिल्म पार्टनर में रोहन ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था

वहीं फिल्म फना में काजोल के बेटे रेहान का रोल निभाने वाला ये बच्चा अब बड़ा हो चुका है

आपको बता दें कि इन किरदारों को एक्टर अली हाजी ने निभाया था

उनका जन्म साल 1999 में हुआ था यानि अब वो 23 साल के हो चुके हैं

अली न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट चाइल्ड एक्टर का खिताब भी जीत चुके हैं

उन्होंने फिल्म ता रा रम पम में सैफ अली खान के बेटे का किरदार भी निभाया

अली हाजी एक्टिंग छोड़ अब राइटर का काम करते हैं

उन्होंने फिल्म जस्टिस फॉर गुड का कंटेंट लिखा और डायरेक्ट किया

साथ ही उन्होंने एक वेब सीरीज यूनाइटेड कच्छे को भी लिखा

आखिरी बार उन्हें साल 2019 में आई फिल्म सुपर 30 में देखा गया था