रेड ब्राइडल लहंगे में लगीं बला की खूबसूरत रश्मिका ने रेड प्रिंटेड लहंगे में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा रश्मिका एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आती हैं फिल्म ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली किरदार से मिली खास पहचान फिल्म ‘चियान 61′ में नजर आ सकती है रश्मिका मंदाना थलपति विजय के साथ ‘वरिसु / वारसुडु’ में अभिनय कर रही हैं हिंदी फिल्म ‘अलविदा' की शूटिंग शुरू की है फिल्म ‘अलविदा' में रश्मिका के साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी नजर आएंगे रश्मिका ने 2018 में रोमांटिक ड्रामा 'चालो' के साथ अपना तेलुगु डेब्यू किया रश्मिका मंदाना को सामे सांग से मिला फेम