हुमा कुरेशी और फराह खान क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए एक साथ पार्लर निकली थीं लेकिन हुमा की एक गलती ने उनकी पूरी पोल खोल डाली हुमा ने फराह खान का हेयर कट वीडियो लीक किया तो एक्ट्रेस भी रिवेंज मोड में आ गईं फराह ने तुरंत अपना फोन उठाकर हुमा का विडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया इस दौरान हुमा कैमरा देख टॉवल से मुंह छुपाए दिख रही थीं वीडियो शेयर कर फराह ने लिखा पता चला कैसे लगता है हुमा ने वीडियो के बाद अपनी फिल्टर वाली तस्वीर शेयर की थी फराह खान इस दौरान फुल मस्ती मोड में नजर आईं जिसके बाद फराह ने अपना न्यू हेयरस्टाइल भी शेयर किया वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा जल्द ही पूजा मेरी जान और तरला में नजर आएंगी