मनीष मल्होत्रा के डिजाइनिंग आउटफिट का हर कोई दीवाना है दिवाली पर मनीष हर साल अपने घर एक पार्टी का आयोजन करते हैं जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपने आउटफिट के साथ शिरकत करते हैं अब फराह खान ने मनीष की पार्टी में सेलेब्स के कपड़ों को लेकर खुलासा किया भारती सिंह से बातचीत के दौरान फराह ने कहा मनीष अपनी पार्टी में सेलेब्स को खुद के कपड़े देने में कोई कसर नहीं छोड़ते मनीष ने अपनी पार्टी में हर किसी को अपने कपड़े दे दिए लेकिन फिर हमने अगले दिन वो कपड़े वापस कर दिए फराह ने आगे कहा कि ये खुद मनीष के लिए अच्छा है क्योंकि लोग उनके डिजाइन किए कपड़े देख पाते हैं