बॉलीवुड एक्टर जायद खान आज किसी खास पहचान के मोहताज नहीं है
इस फिल्म में जायद ने शाहरुख खान के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी
तो चलिए जानते है आखिर क्यों फराह खान ने जायद पर चप्पल फेंकी थी?
दरअसल फिल्म मैं हूं ना के सेट पर फराह खान को जायद काफी परेशान कर दिया था
इसके अलावा फराह ने जायद के ऊपर फिल्म सेट पर चप्पल भी फेंकी थी
जायद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुद खुलासा किया था
जायद ने बताया फिल्म की शूटिंग के दौरान फराह की झुंझलाहट के बावजूद मैंने कट कह दिया था
जिसकी वजह से फराह को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने मुझे गाली दी फिर अपनी चप्पल भी मुझ पर फेंक दी