हर मुसलमान का सपना मक्का मदीना जाने का होता है. इस यात्रा में बहुत खर्च होते है पैसे शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम लोग ही यात्रा को पूरा कर पाते हैं. आज जानेंगें दिल्ली से मक्का मदीना जाने का कितना है किराया फ्लाइट में दिल्ली से मक्का मदीना का किराया इकोनॉमी क्लास में लगभग 20431है फ्लाइट के प्रीमियम और फर्स्ट क्लास में इससे भी ज्यादा है किराया लेकिन प्रत्येक फ्लाइट का भी अलग-अलग है किराया टिकट तत्काल बुक करने पर आपको ज्यादा खर्च करने पड़ेगें पैसे