फरहान अख्तर आज यानी 9 जनवरी को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं इस खास मौके पर स्लाइड्स के जरिए जानें कैसी है फरान और शिबानी दांडेकर की लव स्टोरी फरहान और शिबानी की मुलाकात रियलिटी शो आई कैन डू दैट के सेट पर हुई थी इस शो में शिबानी कंटेस्टेंट थीं और फरहान शो के निर्माता थे इसी शो के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गई शिबानी संग अफेयर की खबरें जब उड़ने लगी तो पहले फरहान ने अफवाह बताया इसके पीछे की वजह ये थी कि फरहान पहले से शादीशुदा थे हालांकि बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया अक्सर शिबानी और फरहान को एक साथ घूमते हुए और फोटो शेयर करते देखा गया सबसे पहले दीपिका-रणवीर की शादी में फरहान-शिबानी कपल के तौर पर दिखे फरहान ने अपनी पहली वाइफ अधूना भबानी से 2017 में अपना रिश्ता खत्म कर लिया साल 2022 में 19 फरवरी को फरहान ने शिबानी संग यूनिक अंदाज में शादी की