अपनी मांगों को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ऐसे में नोएडा, गाजियाबाद के बॉर्डर पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम लगा हुआ है किसानों की योजना महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ बढती नजर आ रही है धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक नोएडा ने डायवर्जन और ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया ट्रैफिक पुलिस के कर्मचाारियों को जरूरी निर्देश दिए गए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से काफी सुविधाएं जारी की हैं जरूरत के लिए हेल्पलाइन नं०-9971009001 भी जारी किया है दिल्ली से नोएडा आने वाले लोग रुकते थमते ऑफिस पहुंचे नोएडा 62 से सेक्टर-18 की तरफ वाले रास्तों पर सुबह से गाड़ियां रेगंती हुई आगे बढ़ रही हैं किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.