तीनों कृषि कानून वापस, जश्न में डूबे आंदोलनकारी किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का एलान किया. पीएम मोदी के इस एलान के बाद आंदोलनकारी किसान जश्न में डूब गए. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स पर बैठे किसान कृषि कानूनों की वापसी के बाद झूम उठे. जश्न में डूबे किसानों ने कहा कि यह एक साल से जारी हमारे संघर्ष की जीत है. इस दौरान आंदोलन कर रहे किसानों ने 'किसान जिंदाबाद' के नारे लगाए. किसानों ने मांग रखी कि सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा. पीएम मोदी के एलान के बाद गाज़ीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने जलेबियां भी बांटी.