किसानों की क्या हैं मांगे? अपनी कई मांगों के लिए किसान आज (13 फरवरी) को विरोध प्रदर्शन के लिए उतर रहे हैं खास तौर से MSP की गारंटी को लेकर कानून बनाना किसानों की सबसे बड़ी मांग है दूसरी मांग यह है कि किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए तीसरी मांग यह है कि लखीमपुर खीरी मामले में किसान परिवारों को मुआवजा दिया जाए इसके अलावा किसानों का कहना है कि उन्हें प्रदूषण कानून से बाहर रखा जाए किसानों की अन्य मांग यह है कि किसानों और खेत मजदूरों को पेंशन मिले इसके अलावा किसान चाहते हैं कि सरकार उनका सारा कर्ज माफ कर दे बताया जा रहा है कि पंजाब के संगरूर से हरियाणा होते हुए किसान दिल्ली पहुंचेंगे किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और दिल्ली में बड़े इंतजाम किए गए हैं.