'किसानों से डर गई सरकार'



संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने 13 फरवरी को दिल्ली मार्च बुलाया है



किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने कीलों से लेकर सीमेंट के स्लैब तक कई तैयारियां की हैं



इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक्स हैंडल पर हरियाणा सरकार को लेकर पोस्ट किया है



आम आदमी पार्टी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि किसानों से इतना डर क्यों है



'आप' ने आगे लिखा कि किसान युद्ध के लिए नहीं बल्कि अपना हक मांगने आ रहे हैं



दिल्ली में किसानों को रोकने के लिए मोटी-मोटी कीलें, क्रेन, हाइड्रोलिक मशीनें, वाटर केनन और पत्थरों की व्यवस्था की गई है



हरियाणा में इंटरनेट-एसएमएस सेवाओं का संस्पेशन और धारा 144 लागू कर दी गई है



टिकरी, सिंघु समेत सभी बॉर्डर पर पूरी तरह से नाकाबंदी कर पुलिस तैनात की गई है



दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं