पूरे भारत में मानसून की लहर है बारिश के सीजन में तीन तरह की फसल उगाई जा सकती है ऐसा कृषि विशेषज्ञों का मानना है जैसे बेल वाली सब्जियां, खड़ी फसल की सब्जियां और जमीन के अंदर उगने वाली सब्जियां होती हैं इसके साथ ही बारिश में फूलगोभी, लोबिया, करेला, लौकी, पालक भिंडी, बींस, प्याज, चौलाई, पत्ता गोभी, खीरा, बैंगन, मिर्च और मूली इत्यादि भी बोई जाती है इन सब्जियों की पैदावार बारिश में खूब होती है ये फसल बारिश के समय में मोटा मुनाफा भी देते हैं बरसात में सब्जियां लगाते समय पौधों की जड़ों में ज्यादा मिट्टी रखें क्योंकि बारिश के दौरान मिट्टी जड़ों से हट जाती है