धान की बुवाई के लिए 40-50 किलोग्राम बीच प्रति हेक्टेयर के हिलाब से बोना चाहिए

एक हेक्टेयर रोपाई के लिए 30-40 किलोग्राम बीज काफी होता है

धान की अच्छी उपज के लिए जुताई के समय गोबर की खाद खेत में मिला लें

ध्यान रहे की प्रति हेक्टेयर एक से डेढ़ क्विंटल गोबर ही मिलाएं

धान की खेती के लिए अधिक पानी की जरूरत होती है

रोपाई के बाद 8-10 दिन खेत में पानी जरूर रखे

कड़ी धूप होने पर खेत से पानी निकाल दें

ताकि धान के पौधे गले नहीं

खेत की सिंचाई दोपहर बाद करनी चाहिए

जिससे खेत रातभर पानी सोख सके

10 दिन के अंतराल पर पौधे पर कीटनाशक और फंफूदीनाशक का छिड़काव करना चाहिए

ऐसे धान की खेती कर के आप बंपर फसल उगा सकते हैं लाखों कमा सकते हैं