फैशन इन्फ्लुएंसर कोमल पांडे के साड़ी लुक्स काफी पॉपुलर हैं कोमल साड़ी के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं डीपनेक ब्लाउज के रेड एम्ब्रायडरी साड़ी में कोमल बला सी खूबसूरत लग रही हैं वहीं ब्लू बनारसी साड़ी के साथ ये ऑफ शॉल्डर पिंक ब्लाउज जंच रहा है इंस्टा पर कोमल के फेस्टिव सीजन लुक्स छाए रहते हैं नेट वाली रेड साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी और बालों में गुलाब इस लुक को क्लासी बना रहा है कोमल ने व्हाइट प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग जैकेट कैरी करके इसे मॉडर्न टच दिया है फर वाली शिफॉन व्हाइट साड़ी में कोमल फैशन दीवा लग रही हैं क्रॉप टॉप के साथ साड़ी पहनने का आइडिया एकदम बिंदास है हैवी एम्ब्रायडरी साड़ी को देसी स्टाइल में बांधकर आप भी पार्टी की शान बढ़ा सकती हैं बिकिनी ब्लाउज के साथ एम्ब्रायडरी वाली शिमर साड़ी हर पार्टी फंक्शन के लिए परफेक्ट है वहीं कैजुअल आउटिंग के लिए रेड-ब्लैक प्रिंट वाली ये साड़ी फर्स्ट चॉइस हो सकती है