हम सबसे घर में बहुत सी पुरानी साड़ी पड़ी रहती है. कई बार आप पुरानी साड़ी फेंक देती होंगी. पुरानी साड़ी फेंकने के बजाए आप इसे दोबारा काम में ला सकती हैं. आप पुरानी साड़ी से शरारा या उसका दुपट्टा बनवा सकती हैं. सिल्क साड़ी को फेंकने के बजाए आप उसका कुर्ता बनवा सकती हैं. आप साड़ी का अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं. बनारसी साड़ी के बॉर्डर को निकालकर आप उसे किसी सिंपल साड़ी के बॉर्डर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. पुरानी साड़ी से आप घर के खूबसूरत पर्दे भी बनवा सकती हैं. पुरानी साड़ी से आप कुश कवर या टेबल कलाथ की तरह यूज कर सकती हैं. पुरानी साड़ी से आप कोई भी ड्रेस भी बनवा सकती हैं.