शादी में बाकियों से अलग नजर आने के लिए ट्राई करें ये यूनिक आउटफिट्स शादी में ट्रेडिशनल लुक के लिए लहंगा पहन सकते हैं आप इसे मल्टी कलर या किसी स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी कर सकते हैं स्टाइलिश और वेस्टर्न लुक के लिए ब्लैक गाउन भी बेस्ट ऑप्शन है एथनिक वियर में फिश कट ड्रेस भी पहन सकते हैं फिश कट डिजाइन में गाउन और लहंगा दोनों आसानी से मिल जाता है कुछ हलका पहनने का मन हो तो डिजाइनर सूट कैरी कर सकते हैं इन दिनों प्लाजो और कुर्ती वाला सूट काफी ट्रेंडिंग है डिजाइनर फ्रॉक ड्रेस पहनने से भी शादी में क्लासिक लुक मिलेगा इस फ्रॉक के साथ आप सिंपल नेकलेस या अच्छी हेयरस्टाइल करवा सकते हैं